Sahara India Latest News Today : सहारा इंडिया के शाखा प्रबंधक को किन्नरों ने साड़ी पहनाकर सड़क पर नचाया
मुजफ्फरपुर की घटना मुजफ्फरपुर में किन्नरों के सहारा इंडिया में फंसे पैसा ना मिलने से नाखुश किन्नरों द्वारा सहारा इंडिया की शाखा में घुसकर के बवाल किया गया साथी वहां के प्रमुख के साथ कुछ ऐसा काम किया गया जिस के चर्चे आज पूरे बिहार में चल रहा है आपको बता दे सहारा इंडिया में करीब 12 करोड़ लोगों के पैसे फंसे हुए हैं जो कि 100000 करोड रुपए से भी ज्यादा होते हैं आपको बता दें सहारा इंडिया की तरफ से कोई भी जानकारी नहीं मिल रही है
कि कब जारी होगा इन लोगों का पैसा कब दिया जाएगा इन लोगों का पैसा और पैसे दिया जाएगा इसके ऊपर कोई भी जानकारी नहीं दी जा रही है जिसकी वजह से कई शहरों में हर दिन सहारा इंडिया के खिलाफ आंदोलन किया जाते हैं और इस बार मुजफ्फरपुर बिहार के अंदर किन्नरों का यह आंदोलन कितना सफल होता है आइए देखते हैं और आपकी राय भी जानते हैं कि क्या किन्नरों द्वारा की गई है यह आंदोलन सही है या गलत
Sahara India Latest News Today
Sahara India Latest News Today सहारा इंडिया प्रमुख और सहारा इंडिया के कई बड़े अधिकारियों के खिलाफ बिहार में बड़े-बड़े केस दर्ज हैं आपको बता दें लाखों रुपए के निवेश करने के बावजूद लोगों के पैसे ना मिलने की वजह से नाखुश लोग अब कानून का सहारा ले रहा है सीधा कोर्ट में जाकर के सहारा इंडिया प्रमुख सुब्रत राय और उनके बड़े बड़े अधिकारियों के ऊपर केस दायर कर रहे हैं जिसके बाद उनकी सुनवाई में कोई भी बड़े अधिकारी सहारा इंडिया के यहां तक की उनके वकील की भी जब पैसे नहीं होती है तो उसको देखकर के पटना के कोर्ट और बिहार के कोर्ट ना खुश होते हैं और
यहां क्लिक करके सहारा का नंबर प्राप्त करें
Sahara India Open Or Closed? क्या सहारा इंडिया बंद हो चुका है? 2022
सुब्रत राय जो कि सहारा के प्रमुख है और 3 बड़े अधिकारियों के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी कर दिया जाता है आपको बता दें कि कभी भी सुब्रत राय को गिरफ्तार किया जा सकता है
सहारा इंडिया से नाखुश किन्नरों द्वारा एक बड़ा ही अलग तरह का आंदोलन देखने को मिला है जिसमें किन्नरों द्वारा सहारा इंडिया की शाखा में घुसकर के आंदोलन किया गया और वहां के बड़े बड़े अधिकारियों को साड़ी पहना करके उनसे बच पाया गया क्योंकि आपको बता दें से किन्नरों के भी पैसे सहारा इंडिया में फंसे हुए हैं जिसकी वजह से वह लोग भी परेशान है
किन्नरों ने सहारा इंडिया के अधिकारियों से मारपीट के जाने की दी धमकी
Sahara India Latest News Today किन्नरों का कहना है कि 10 साल से वह सहारा इंडिया में पैसा जमा कर रहे थे और 2021 में पैसा देने की अवधि पूरी हो चुकी है लेकिन अभी तक सहारा इंडिया की तरफ से किसी प्रकार की कोई भी जमा की गई रकम और उसके ऊपर मिलने वाला ब्याज कुछ भी नहीं मिल पाया है जिसके वजह से किन्नरों द्वारा यह बड़ा आंदोलन किया जा रहा है
और किन्नरों द्वारा मुजफ्फरपुर के सहारा इंडिया के अधिकारियों को यह चेतावनी भी दी गई है कि अगर वह जल्द से जल्द किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं करते हैं तो मारपीट भी किया जा सकता है उनके साथ में और साथी उनको साड़ी पहनाकर के रोड पर नचाया भी जाएगा
यह 3 तरीके अपनाकर निकाल सकते हैं Sahara India में फंसे पैसे Click Here
सहारा इंडिया मुजफ्फरपुर शाखा के मैनेजर में दी जानकारी कब मिलेगा ऐसा
Sahara India Latest News Today सहारा इंडिया मुजफ्फरपुर शाखा के मैनेजर को जब किन्नरों द्वारा घेराव किया गया उसके बाद मैनेजर द्वारा यह जानकारी दी गई कि 2022 के अंत तक सभी खाताधारक जिनका मैच्योरिटी पूरा हो गया है उन सभी को पैसे मिल जाएंगे उनको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है आपको बता दें किसी जमा करता का लाखों तो किसी हजारों सहारा इंडिया में फंसे हुए हैं
किन्नरों द्वारा सहारा इंडिया पर की गई कार्रवाई से नाखुश है आप कमेंट में बताएं
Mera bhi pesa nahi mil raha sir
in sabki mili bhagat ho rahi hai subrat Roy customers ko musibat me daal rakha hai lucknow me kisika Paisa nahi mil raha hai na hi bta rahey hai kab tak payment karenge
Mera bhee Pasa nhee mil ge Kab tak sir hoga